RABG LIVE DESK : बिहार प्रतिभाशाली लोगों का गढ़ रहा है, चाहे को कोई भी क्षेत्र हो. यही वजह है कि आज सिनेमा के क्षेत्र में भी बिहार के एक भाई – लगातार प्रदेश का नाम देश ही नहीं, विदेशों में भी रौशन कर रहा है. हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा श्रीवास्तव और राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त निर्देशक नितिन चंद्रा की. दोनों अपने – अपने फन के माहिर हैं और अपने कार्यों से लगातार बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं.
नीतू और नितिन ने सिनेमा के क्षेत्र में न सिर्फ अपनी तरक्की की, बल्कि वे बिहार के कलाकारों को और यहाँ की सिनेमा को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने चम्पारण टाकिज नाम से अपना प्रोड्क्शन हाउस भी शुरू किया है. इसी प्रोड्क्शन हाउस का बैनर तले इन दिनों वे मैथली फिल्म ‘जक्शन हॉल्ट’ का निर्माण कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग मधुबनी में इन दिनों जोर शोर से चल रही है. इससे पहले उनकी फिल्म ‘मिथिला मखान’ के जरिये उन्होंने खूब तारीफें बटोरी.
इतना ही नहीं, ‘मिथिला मखान’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिला. इतना ही नहीं उन्होंने इससे पहले हिंदी में वन्स अपॉन टाइम इन बिहार और भोजपुरी में देसवा बनाया कर खूब वाहवाही बटोरी. और अब एक बार फिर से नई फिल्म ‘जक्शन हॉल्ट’ लेकर आ रहे हैं. नीतू – नितिन की फिल्मों की ख़ास बात ये रही है कि उनकी फिल्मों में बिहार और बिहारी कलाकार दीखते हैं. उनका कहना भी है कि वे बिहार के कलाकारों की प्रतिभा को दुनिया के सामने ले कर आने का प्रयास करते हैं. इस तरह उनके कैमरे की नजर से बिहार की रियल तस्वीर भी दर्शकों के सामने आती है, जिससे बिहार का गौरव बढ़ता है.
नीतू चंद्रा श्रीवास्तव कहती भी हैं कि बिहारी होना हमारे लिए गर्व की बात है. जब हम हॉलीवुड की फिल्म कर रहे थे, तो वहां लोग भी लोग बिहार को लेकर उत्सक नजर आते थे. भगवान् बुद्ध की ख्याति दुनिया भर हैं, वे लोग उनके बारे में बात करते थे. ये हमारे लिए प्राउड मोमेंट होता था. वहीं, नितिन कहते हैं कि सिनेमा ने बिहार को उस रूप में आज तक नहीं दिखाया, जो बिहार की खासियत और खूबसूरती है. हमारा प्रयास है कि हम अपने बिहार के गौरव को दुनिया के सामने लायें.