RABG LIVE DESK: खबर शेखपुरा से आ रही है जहां 2 ई-रिक्शा चालको के बीच जमकर भिड़ंत हो गई! बता दें कि बीच बाजार में ही दोनों जबरदस्त आपस में झगड़ा करने लगे बात सिर्फ इतनी सी ही थी. की एक रिक्शा पर बैठी सवारी दूसरी रिक्शा पर बैठने जा रही थी तभी पहले रिक्शा वाले ने उसे बिठा लिया इसी बात को और बड़े बनाकर दोनों रिक्शा चालकों में भयंकर हाथापाई भी हो गई जिससे आसपास के लोग भी एकत्रित होकर यह नजारा देखने लगे
और कुछ लोगों ने तो दोनों की झगड़े के बीच में आकर शांत भी करवाने लगे लेकिन दोनों चालको किसी की बात सुनने का नाम ही नहीं ले रहे थे. और बीच सड़क पर झगड़ा की वजह से भयंकर ट्रैफिक जाम भी हो गई थी!
आपको बता दें कि इस भिड़ंत को देखकर भीड़ में एकत्रित किसी एक युवक ने पुलिस दल को खबर पहुंचा दी खबर की सूचना पाते ही शेखपुरा के निजी थाना से पुलिस दल पहुंचकर दोनों गुटों के झगड़ों को समझाया और दोनों को शांत करवाया एवं ट्रैफिक में फंसे लोग और जाम को भी क्लियर करवाया