RABG LIVE DESK : अग्निपथ सेना भर्ती की नई योजना की घोषणा होते ही सेना में जाने की तैयारी अब युवाओं का जोरों शोरों से चलने लगा है नौजवानों ने सरकार के फैसले का जमकर विरोध किया है बताते बिहार के कई जिलों में युवा द्वारा भारी बवाल भी किया जा रहा है आप देख सकते हैं कि जिसमें मुजफ्फरपुर गया आरा सहरसा बक्शन मुंगेर जहानाबाद समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन का फोटोस और वीडियोस सामने आई है!
साथी साथ आपको बताते चलें कि गुरुवार सुबह से ही युवाओं का गुस्सा इससे योजना के बाद इतना फूट पड़ा है कि वह विरोध प्रदर्शन करने के लिए पटना के सड़कों और रेलवे लाइन पर उतर पड़े हैं. जिसमें युवाओं द्वारा कैमूर के यात्री ट्रेन में भी आग लगा दिया है जिला प्रशासन भी यह प्रदर्शन को काबू में करने के लिए अपनी पूरी कोशिश के साथ लगे हुए हैं. दरअसल युवाओं का कहना है कि जो योजना सरकार ने लागू किया है वह मात्र 4 साल के लिए सेना में भर्ती लिया जाएगा तो इस पर युवाओं का कहना है कि 4 साल नौकरी के बाद हमारे आगे की भविष्य का क्या होगा हम 4 साल के बाद क्या करेंगे आपको बताते चले कि सेना में 9 जवान मात्र 4 साल के लिए ही भर्ती हो सकेंगे और जिनकी उम्र 17 से लेकर 21 तक की ही लोगों को मान्यता दी गई है.
तो वही 6 महीना की ट्रेनिंग के बाद सोने बलों में शामिल किया जाएगा जवान 3 साल फोर्स में एक्टिविटी करेंगे उसके बाद उनके 75 फ़ीसदी जवानों को रिटायर्ड कर दिया जाएगा. और फिर 1 महीने बाद फिर से वही जवानों की भर्ती की जाएगी वे सेना के नियमानुसार ही होगी जिसमें उनके मेरिट और सेवाकाल के दौरान किए गए कार्य के आधार पर होगा युवाओं ने कहा कि सरकार को अग्निपथ पर दोबारा विचार विमर्श करना बेहद जरूरी है!