RABG LIVE NEWS DESK: बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना के अंतर्गत पंडारक टाल क्षेत्र के पोखर पर…. माननीय मुंगेर सांसद सह जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के आने को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह आयोजन बेहद ही खास होने जा रहा है. दरअसल किसी भी राजनीतिक दल के लिए कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी पूंजी होते हैं. ऐसे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान में भोज का आयोजन करने जा रहे हैं.
जाहिर सी बात है कि बाढ़ का पंडारक क्षेत्र इसकी वजह से चर्चा का केंद्र बना हुआ है. वहीं प्रशासन की भी यह कोशिश है कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में कोई व्यवधान नहीं हो. ऐसे में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थल पर बाढ़ SDM, ASP बाढ़, पुर्व विधान परिषद संजय सिंह एवं पंडारक उतरी जिला पार्षद श्रीमती रागिनी देवी के पति श्री राम बाबू जी और अन्य नेताओं के साथ निरीक्षण किए.