RABG LIVE DESK: माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में हमेशा फरियादो की शिकायत सुनकर उसे न्याय देते हैं आपको बता दें बीते दिन से नीतीश कुमार ने जनता दरबार में सभी फरियादी की शिकायत सुन रहे थे उसी में एक महिला जिसका नाम निशा भारती था और वह कटिहार की रहने वाली थी|
निशा ने सीडीपीओ CDPO पर घुस मांगने का आरोप लगाया है साथ में उसने जनता दरबार में पहुंच गए जहां पर महिला ने सीएम नीतीश कुमार के सामने समाज कल्याण विभाग की पोल खोल दी | महिला ने आगनबाडी में हो रहे चयन प्रतिक्रिया में गड़बड़ी को लेकर महिला ने पोल खोल दी|
महिला ने जनता दरबार में सीएम नीतीश को बताया कि अधिकारी बोलते हैं कि कही भी जाओ, बीना पैसा दिए काम नहीं होगा. महिला का नाम निशा भारती है, जो कि कटिहार की रहने वाली है. निशा ने CDPO पर घुस मांगने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारीयों को फोन लगाकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि समय कल्याण विभाग में घुस लेने की बात सामने आ रही है. सीएम नीतीश ने अधिकारीयों को शिकायत पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जिसके बाद महिला पर CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई! साथ ही साथ उन्होंने मामले की तह तक जाकर जांच करने का सख्त निर्देश दिया है! नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरी में रहकर कोई कैसे इस तरह का हिम्मत कर सकता है मामले की तह तक जाकर जांच की जाए और उस पर सख्त कार्रवाई की जाए!