RABG LIVE DESK: इस वक्त देश विदेश में और हर एक जगह रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे तनाव को लेकर चर्चित में है! लेकिन आपको बता दे रूस और यूक्रेन के बीच मौजूदा संकट का कोई ठोस नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है! दोनों देशों के बीच युद्ध में पहले से और भी ज्यादा अब तेजी आ गई है!
बता दे कि रूसी सैनिक ने लगातार यूक्रेन पर हमला कर यूक्रेन की धरती पर अपना कदम रख दिया है और धीरे-धीरे वह लोग आगे की ओर बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ से यूक्रेन भी दावा कर रहा है कि उसने रूसी सैनिक को 800 से ज्यादा मार गिराया है! साथ ही साथ आपको बता दें कि आज सुबह-सुबह भी दो बड़े हमले यूक्रेन वाले इलाके में किए गए हैं. तो वही यूक्रेन की राजधानी कीव मैं रूसी सैनिक के माध्यम से जो हमले किए गए थे
इस दौरान यूक्रेन में बड़ी इमारतों में आग लग गई है तो वहीं इस इमारत में कई लोग फंसे हुए हैं और कितने घायल हो चुके हैं लोगों में सनसनी का माहौल भी छाया हुआ है और लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां से वहां जा रहे हैं| समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक आपको बता दे की यूक्रेन में रूसी हमले की वजह से अब तक 137 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 57 यूक्रेनी नागरिक हैं जबकि बाकी अन्य देशों के.
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो वाइडन ने यूक्रेन की हालत को देखकर बड़ी चिंता जताई है उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोगों के लिए यह दिन काफी कठिन भरा दिन है और आगे भी उन लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है हम सभी यूक्रेन वासियों के जज्बा को देख सलाम करते हैं| और लोगों के लिए दुआ करते हैं कि उन्हें हिम्मत और सद्भावना बनी रहे|