RABG LIVE DESK : खबर रोहतास जिले के सासाराम से है, जहाँ सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के N H 2 माउंट व्यू होटल के समीप मुख्य पथ के किनारे खड़ी कार में तेज गति से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
जहाँ एक महिला की मौत और 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही घटना के संबंध में बताया जाता है, की सासाराम के कंपनी सराय के रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि मैं और मेरा पूरा परिवार एक शादी समारोह में से लौट कर अपने घर तिलौथू जा रहे थे। उसी क्रम में माउंट व्यू होटल के पास गाड़ी कुछ देर के लिए रोका गया था। एक ट्रक ने आकर सीधा कार में टक्कर मार दिया जिससे मेरी पत्नी निधि कुमारी की मौत हो गई। और परिवार के बच्चे लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
बताते चलें कि संतोष कुमार नगर थाना क्षेत्र के कंपनी सराय के रहने वाले हैं, और तिलौथू में अपना बिजनेस कर परिवार के साथ रहते हैं। सासाराम में परिवार के साथ शादी समारोह में आए हुए थे, वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर निधि कुमारी के शव को लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल करवा रहा है वही जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।