RABG LIVE NEWS DESK: रोहतास:- दावथ मे तरंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन । तरंग प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ ने किया। रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ दावथ से चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट\ दावथ (रोहतास)\ दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के प्रशिक्षण भवन के सभगार में गुरुवार को तरंग मेघा उत्सव 2022 प्रतियोगिता का उदघाटन बीडीओ शिवेश कुमार सिंह ने किया।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए नोडल प्रदीप गिरि ने बताया कि प्रखंड संसाधन केंद्र दावथ के द्वारा तरंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन किया गया । प्रखंड के मध्य विद्यालय -36, प्लस टू विद्यालय -14जिसमे लगभग -392 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें पेंटिंग, आशु भाषण, निबंधन, क्रशवर्ड, स्पेलिंग बी व क्विज प्रतियोगिता हुआ।
जज के द्वारा सभी परीक्षा में फर्स्ट को ट्रॉफी, सेकंड को ट्रॉफी व थर्ड को मेडल प्रदान कर अतिथियों द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया है।आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग पेंटिंग में मुस्कान कुमारी मध्य विद्यालय योगिनी ,जबकि अंशु भाषण में रामनारायण उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलईचा, निबंध में सोनी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर ,क्रशवर्ड में सत्या कुमारी गुप्ता, मध्य विद्यालय सेमरी, जबकि स्लीपिंग बी में प्रिंस कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोदाडी,क्विज में शिवानी कुमारी और रागिनी कुमारी।जबकि सीनियर वर्ग में। पेंटिंग श्रेया कुमारी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय दावथ, अंशु भाषण में खुशी कुमारी जगनारायण प्लस टू विद्यालय कोआथ, निबंध में कोमल कुमारी , प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय दावथ, जबकि क्रशवर्ड में समा खातून प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय दावथ , स्लिप बी में हिमांशु कुमार राम प्यार प्लस टू विद्यालय कवई ,जबकि क्विज में रागिनी कुमारी व पलक कुमारी कोस्थान पाने पर पुरस्कृत किया गया।मौके पर नोडल संतोष कुमार , रविशंकर ,संतोष कुमार मौर्य,लेखापाल रवि रंजन कुमार सिंह, डीडीओ सुदामा कुमार सिंह,के साथ ही संबंधित सभी विद्यालय के एचएम एवं नोडल सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।