RABG LIVE DESK; बिहार के शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित बंगाली मोहल्ले में रह रहे विमल कुमार का पुत्र जयकुमार यूक्रेन में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रहा था साथ ही आपको बता दे की जयकुमार ओडिसा मेडिकल नेशनल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है जिसमे अभी वह फिफ्थ सेसन में है। इसी दौरान रूस- यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ गई साथ ही दिन प्रतिदिन काफी तेजी से रुसी सैनिक यूक्रिने में घुस गए और बम, मिसाइल की धमाकों से काफी डर का माहौल बना हुआ है बार बार साइरन की आवाज सुनते ही सभी लोग बंकर में छुप कर अपनी -अपनी जान बचा रहे है ,और बता दे की इस दौरन छात्र एवं यूक्रेन की जनता के बिच काफी डर का माहौल बना हुआ है,इन सब खबर को सुनते ही छात्रों के परिजन काफी परेशान हो गए। एवं छात्रों के परिजन ने बिहार सरकार एवं प्रधानमंत्री से गुहार लगाई साथ ही भारतीयों छात्रों ने भी राजदूत के माध्यम से प्रधानमंत्री से गुहार लगाए की मुझे जल्द से जल्द स्वदेश वापसी की बात की तभी प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्पति और रूस के राष्ट्पति से बातचीत कर सभी भारतीयों को स्वदेश लौटने का पहल किया।
इसी कड़ी में शेखपुरा के छात्र भी सकुशल अपना घर लौट आये है। घर लौटते ही परिजनों ने अपने बेटे जयकुमार को फूल- मालाओं से स्वागत किया और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया साथ ही गॉव में जयकुमार के सही सलामत लौट आने से गॉव में ख़ुशी का मौहोल है ।यूक्रेन से अपने घर लौटे छात्र जय ने कहा युद्ध के कारण यूक्रेन में कर्फ्यू लग गया। कर्फ्यू लग जाने के कारण कॉलेज प्रशासन द्वारा भारतीय छात्रों को अपने देश वापस जाने का निर्देश दिया। जिसके बाद छात्र काफी परेशान हो गए और अपनी परेशानी अपने घर वालों को बताया , जहां से रोमानिया पहुंचे जिसके बाद भारत सरकार द्वारा रोमानिया में ही विमान सेवा प्रदान की किया गया।
बताते चले की भारत सरकार द्वारा रोमानिया से ही विमान सेवा प्रदान की गई , उसके बाद छात्र स्वदेश लौट सका और छात्र के घर पहुंचते ही घरवाले काफी खुश हैं,और छात्र को जोरो शोरो से स्वागत कर रहे है, छात्र के पिता विमल ने भारत सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के पहल का नतीजा है कि उनका पुत्र सकुशल अपना घर लौट सका है। साथ ही गॉव वाले सरकार के इन कदमो की सराहना कर रहे है और साथ ही साथ जय की माँ भी काफी खुश है और सरकार को धन्यवाद दे रही है ।