RABG LIVE DESK : देश में इन दिनों कोरोना के मामले में तेजी देखा जा रहा है हालांकि आपको बता दें कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को खोल दिया था जिसके कारण अब भारत में भी कोरोना के बढ़ते मामले देखने को मिला है| जनवरी के बाद पहली बार कोविड-19 इतनी बढ़ोतरी देखने को मिली है हालांकि कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा फिलहाल अभी कम है लेकिन यह बढ़ते हुए आंकड़ा बेहद ही डराने वाले आंकड़े से कम नहीं है
बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले दिल्ली में काफी देखने को मिला है वहां के स्कूल में भी कितने बच्चे और शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे अब लोगों में चिंता काफी झलक रही है| हालांकि बीते कुछ दिन पहले मास्क हटाने का सरकार ने यह नियम लागु कीए थे जिससे लोगो ने काफी राहत भरी सांस ली थी |
भारत में रविवार को लगभग 6,610 ताजा मामले दर्ज किए थे जो पिछले 7 दिनों की तुलना से ज्यादा माने गए हैं और आपको बताते चलें कि सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दिल्ली में बढ़ते हुए दिखाई दे रही है|
दिल्ली में रविवार को 517 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1518 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 261 कोरोना संक्रमित लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज ने अपनी जान नहीं गंवाई है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,183 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,985 लोग डिस्चार्ज हुए और 214 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
WHO ने चेताया
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इस नए वेरिएंट XE को लेकर चेतावनी जारी की है. WHO के मुताबिक यह नया वेरिएंट पिछले वेरिएंट के मुकाबले अधिक तेजी से फैलता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह नया वैरिएंट पिछले वैरिएंट्स के मुकाबले 10 फीसद तेजी से फैलता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले वक्त में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल सकते हैं.