शराब बेचने वाली मां का बेटा बना IAS ऑफिसर जानिए, इनकी रोमांचक कहानी

MUST READ

 

RABG LIVE DESK: अगर कोई इंसान कुछ भी करने के लिए ठान ले तो कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है! महाराष्ट्र धुले जिले से खबर सामने आ रही है बता दे राजेंद्र भारुड़ ने कड़ी से कड़ी मेहनत कर 2013 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बन गया,उनका आर्थिक स्थिति बहुत खराब था, उन्हें एक वक्त का खाना भी बहुत मुश्किल से जुट पाता था.और बचपन गरीबी में गुजरा था! राजेंद्र भरुड़ पहले IPS अफसर बने फिर आईएएस बनकर देश की सेवा कर रहे हैं।

बता दे की उनका जन्म 7 जनवरी 1988 को हुआ था,जब राजेन्द्र भारूड़ गर्भ में थे ,तभी उनके पिता की मौत हो गई! मौत के बाद उनके तीन बच्चों और घर का सारा बोझ उनकी मां पर आ गया! राजेंद्र की मां कमलाबहन मजदूरी करती थीं, उन्हें सिर्फ 10 रुपये मिलता था ! जिससे उनका पूरा का पालन नहीं हो पाता था! इसके बाद उनकी मां ने देसी शराब बेचनी शुरू कर दी! जानकारी के मुताबिक राजेंद्र भरुड़ का पूरा परिवार झोपड़ी में रहते थे! उन्होने बताया कि वह दो-तीन साल का था तो ,भूख लगने से रोता था! और मुझे चुप कराने के लिए लोग मेरे मुंह में शराब की एक-दो बूंद डाल दिया करते थे! और साथ ही दादी भी दूध की जगह पर मुझे चम्मच से शराब पिला देती थी. और मैं भूखा ही चुप हो जाता था! राजेंद्र ने कड़ी से कड़ी मेहनत से पढ़ाई किया ,और 10वीं में 95 प्रतिशत अंक पाया ! इसके बाद 12वीं में भी जमकर प्रदर्शन रहा है और 90 प्रतिशत नंबर लाए ! 12वीं के बाद उन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दिए और सफलता हासिल कर ओपन मेरिट के तहत मुंबई के सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिए , 2011 में राजेंद्र कॉलेज में बेस्ट स्टूडेंट चुने गए थे!

एमबीबीएस के अंतिम साल में थे तब उन्होंने यूपीएससी एग्जाम का फॉर्म भरे थे! उन्होंने पहला एग्जाम में ही सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बने ! बताते चलें कि राजेन्द्र भारूड़ को एक व्यक्ति ने कहा पढ़-लिखकर क्या करेगा, मां से कहना कि बेटा भी शराब बेचेगा ! यह बात राजेंद्र की मां को पता चला और इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि, बेटे को डॉक्टर या कलेक्टर बनाना है ! राजेंद्र ने कहा कि इतना आज मैं जो कुछ भी हूं, मां के विश्वास की बदौलत पर ही हूं!

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts