RABG LIVE NEWS DESK: चिराग पासवान ने नीतीश के सामने दिखाया सियासी दम http://चिराग पासवान ने नीतीश के सामने दिखाया सियासी दम !. जी हां चिराग पासवान साफ कर चुके हैं कि किसी भी कीमत पर उनका जदयू संग गठबंधन नहीं होगा. वहीं उन्होंने एक बार फिर नीतीश के खिलाफ अपना सख्त तेवर दिखाया है. आपको बता दें कि लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और स्व. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार से जंग छेड़ दिया है. चिराग पासवान ने कहा है कि सत्ता के मद में चूर पलटू चाचा के नाम से मशहूर नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार व जंगलराज चरम पर है किंतु मुख्यमंत्री लगातार कुर्सी बचाने में जुटे हैं.
चिराग का नीतीश के खिलाफ दहाड़: शेर का बेटा हूं, न टुटूंगा न झुकूंगा !
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राज्य ही नहीं बल्कि, देशभर में पलटू चाचा के नाम से मशहूर हो गए हैं. चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सालोंभर अपनी कुर्सी बचाने की फिराक में लगे रहते हैं. लोजपा नेता सह जमुई सांसद ने दावा किया कि वर्तमान में प्रदेश का बुरा हाल है लेकिन इस पर सीएम साहब का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में अपराधी बेलगाम हैं, उन्हें जो मन करता है वह कर डालते हैं, उन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है क्योंकि सीएम सत्ता बचाने में ही व्यस्त हैं. इसके बाद चिराग पासवान ने बिहार को लेकर अपना विजन साफ करते हुए कहा कि वह बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के तहत राज्य में परिवर्तन चाहते हैं.
चिराग का नीतीश के खिलाफ दहाड़: शेर का बेटा हूं, न टुटूंगा न झुकूंगा !
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले लोजपा पार्टी को तोड़ने के साथ-साथ हमारे घर को तोड़ने का काम किया ताकि चिराग पासवान टूट जाए और डर जाए. उन्होंने कहा कि मैं शेर का बेटा हूं, न टुटूंगा न झुकूंगा. लोजपा नेता ने दावा किया कि दूसरे को तोड़ने वाले एक नंबर से तीन नंबर की पार्टी बन गए. वहीं लोजपा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडेय ने कहा कि बिहार की जनता चिराग पासवान को उम्मीद की नजर से देख रही है और एक दिन बिहार फर्स्ट बिहारी का सपना साकार होगा. इस तरह चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश को चेतावनी दी है कि लोजपा को मिटाने और उन्हें कमजोर करने की उनकी हर कोशिश नाकाम होगी और आने वाले समय में बिहार में नीतीश युग निश्चित रूप से समाप्त होगा.