RABG LIVE DESK: बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री देने जल्द बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं बॉलीवुड फिल्म स्टार रणबीर कपूर संजय दत्त और एक्ट्रेस वानी कपूर आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशक करण मल्होत्रा की मच अवेटेड शमशेरा आखिरकार अब जल्द रिलीज होने ही वाली है आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच में काफी क्रेज है लोग इस फिल्म को देखने के लिए अभी से ही एडवांस बुकिंग कर दी है तो सॉरी आपको बता दें कि इस फिल्म में अभी तक एडवांस बुकिंग की आंकड़े कितने आए हैं!
आखिरी जो सामने आई है जोकि उम्मीद के मुताबिक कम ही हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग खुलने के बाद पहले दिन ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में देखना होग कि शुक्रवार तक आते-आते ये फिल्म कितने करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग के जरिए हासिल कर सकेगी।
तो चलिए अब आपको यह भी बताएं कि फिल्म रिलीज होने से पहले शख्स ने इसकी रिव्यू सामने रख दी है बता दे वह शख्स ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर सिंधु ने अपनी राय सोशल मीडिया पर रखी है| फिल्म शमशेरा को सेंसर रुम में देखने के बाद उमैर संधू ने फिल्म पर पहला रिव्यू ट्वीट कर लिखा, ‘हर वो चीज जो चमकती है, सोना नहीं होती।’ अब इस कमेंट ने रणबीर कपूर के फैंस को शॉक्ड कर दिया है।
इतना ही नहीं, फिल्म को लेकर उमैर संधू ने सिर्फ एक ही पॉजिटिव बात लिखी। उन्होंने एक्ट्रेस वाणी कपूर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘वाणी कपूर शमशेरा में स्टनिंग लग रही हैं। वो बॉलीवुड की नई नंबर 1 डांसर हैं। उफ, आई कैचिंग मूव्स’