RABG LIVE NEWS DESK: खगड़िया जिला के करवा मोड़ के पास बीते दिन गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने एनएच 107 पर सहरसा जिले के बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी राजेंद्र यादव के 30 वर्षीय पुत्र पवन यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था जिसमें की मौजूद ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल खगड़िया लाया गया|
उनका स्थिति दयनीय होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया वहीं जख्मी पवन यादव ने बताया कि सहरसा जिले के बनमा प्रखंड के हर्दोत् पंचायत के मुखिया को मैंने विगत कुछ माह पूर्व ₹30000 दिया था जो की मुखिया थे रुपया मांगने पर ना हा कह कर लौटा देता था । इसी बात को लेकर गांव में मारपीट हुई थी। सूत्रों की माने तो चौथम थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले का जांच किया जा रहा है|
और जांचों के उपरांत सही पाया गया जिसमें कि आरोपित मुखिया मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । और अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है।