RABG LIVE NEWS DESK: मकर संक्रांति के बाद अब अच्छे दिन शुरू हो गए हैं. यानी कि खरमास में हर कोई अपने लिए अच्छे कार्य नहीं करते हैं. लेकिन मकर संक्रांति बीतते ही लोग अपनी शुभ कार्य शुरू कर देते हैं उसी तरह आज संपतचक मेन रोड उज्जवल सिटी के अपोजिट द पार्टी पॉइंट बैंक्विट हॉल का उद्घाटन किया गया |
इस मैरिज हॉल मे हर तरह की उत्तम व्यवस्था मौजूद है| यह मैरेज हाँल पूरे 4 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है| जिसमें 3 बड़े बड़े कमरे जिसमें सभी आराम की वस्तुएं मौजूद है|
तो वही खुला एरिया भी काफी बड़ा मौजूद है खूबसूरती से भरा हुआ या मैरिज हॉल किसी भी पार्टी ऑर्गेनाइजेशन के लिए परफेक्ट है | पार्किंग की जगह वहां पर काफी बड़े एरिया में मौजूद है और यह मैरिज हॉल पूरे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है|
मैरिज हॉल के उद्घाटन में हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव के द्वारा इसका उद्घाटन किया गया . जिसमें भव्य माता रानी का जागरण के साथ द पार्टी पॉइंट का उद्घाटन हुआ जहां पर काफी ज्यादा तादाद में लोग मौजूद रहे| शक्ति यादव ने इस बैंक्विट हॉल का उद्घाटन के लिए शुभकामनाएं दी और साथ में किस हॉल में मौजूद विशेषताओं के बारे में भी सभी लोगों को बताया |