RABG LIVE DESK: खबर बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आ रही है जहां अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे रही है! जी हां हम आपको बताते चलें कि पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को बदमाशों ने बुरी तरह से गोलियों से बौछार कर दी! यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कैथमा ढाला के वार्ड संख्या 19 के समीप की है. जहां पर इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है| इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गया|
मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में किया गया है और वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 के निवासी भास्कर यादव के पुत्र के रूप मे किया गया है|
अपराधियों ने राजेश कुमार की गोलियों से छन्नी कर दिया है जिसके बाद आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया है राजेश कुमार के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है| इस घटना की जानकारी मिलने पर थाना क्षेत्र के पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है| मौके से पुलिस ने तीन खोखे व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है|
पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि रविवार की देर रात में वह परिवार के साथ घर में ही बैठा हुआ था फिर अचानक उसे किसी ने कॉल करके बाहर बुलाया लेकिन राजेश को किसने बुलाया गया किसी को पता नहीं है| मृतक राजेश की मां ने बताया कि गृह निर्माण के लिए उसके पास ₹5 लाखों रुपए थे जिसे रघुनाथपुर गिट्टी लेने जाना था|
बताते चलें कि मृतक के पास से मोबाइल भी गायब है परिजनों ने बताया कि 5:00 बजे सुबह ग्रामीणों से पता चला कि राजेश को गोली मारकर हत्या कर दी गई है|