RABG LIVE NEWS DESK: विद्युत विभाग ने 25 बकाएदार उपभोक्ताओं पर भेजी लीगल नोटिस एवं कर रही है नीलामवाद की कार्रवाई \ रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह \ बिक्रमगंज/रोहतास। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत सभी प्रशाखाओं में राजस्व वसूली को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे बिजली चोरी को लेकर जुर्माना एवं प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है।
पूर्व में जो बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया था एवं अब तक बकाए राशि का भुगतान नहीं किया गया है उन पर नीलामवाद दायर की जा रही है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की नगर परिषद बिक्रमगंज क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर नीलामवाद दायर करने हेतु लीगल नोटिस भेजी गई है। निबंधित डाक से भेजी गई नोटिस में तेंदुनी के तपेश्वर साहू, राकेश कुमार, करूप चंद सिंह, सहार सिंह, आरा रोड के धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, राम त्वकया सिंह, पड़रिया के निवास सिंह, रेडिया के अखलाख सिंह, धनगाई के सरस्वती देवी, मनान खान, जैनुल खान, गांधी राम, मनोज कुमार पंडित, सिलौटा के भोला सिंह, धारुपुर के महेंद्र नारायन सिंह, डुमरांव रोड के कृष्णा चौधरी, फारूकी मुहल्ला के बिस्मिल्लाह अंसारी, आनंद नगर के शांति देवी, शिक्षक कॉलोनी के अजय कुमार सिंह, आस्कामनी नगर के नरेंद्र भाई, विश्वास कुमार पांडेय, बीरेंद्र सिंह, श्याम नगर के सुबोध झा, चित्रगुप्त नगर के तपेश्वर सेठ का नाम शामिल है।
ऊक्त उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध कटने के बाद भी बकाया राशि जमा नही करने के कारण बिहार और उड़ीसा लोक मांग वसूली अधिनियम, 1914 के तहत नीलामवाद दायर किया जा रहा है।
आगे बताते चले कि सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया कि जो भी उपभोक्ताओं का बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काटा जाता है तो सक्षम प्राधिकारी से किस्तीकरण कराने के पश्चात बकाया राशि एवं पुनः विद्युत संयोजन शुल्क जमा करने के पश्चात विद्युत का उपभोग करे एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें।