RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विष्णुपुर में छः और सात साल के रोजेदार। आस्था के सामने तमाम मुश्किलें घुटने टेकने पर मजबूर हो जाते हैं।
इसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। इन दिनों चिलचिलाती धूप और पछुआ हवा में कठिन स़ाधना तथा प्यास की सिद्दत को मात देते हुए प्रखंड के विष्णुपुर के छः वर्षीय अतिका जमील और सात वर्षीय अरसलान तनवीर ने माहे रमजान का रोजा रखा।लगभग 15 घंटे तक भूखे प्यासे,
अपनी नन्हें चाहतों को दबाकर रमजान के नियमो को निभाया।अरसलान ने बड़ों के साथ मस्जिद तो अतिका ने अपने दादी,मां और बड़ी बहन के साथ घर में वजू बनाकर नमाजें पढी।कुरान शरीफ के तिलावत कर खुदा से दुआ भी मांगी। छोटे – छोटे बच्चों के द्वारा रोजा रखने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।/नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद