RABG LIVE DESK ; बिहार के पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवक नौ दिनों से लापता था और 6 मार्च रविवार की सुबह युवक का शव नाले में मिला। पटना सिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी इलाके में 22 वर्षीय अविनीश कुमार 9 दिनों से रहस्मयी ढंग से गायब हो गया था , जानकारी के मुताबित नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा पहाड़ी के स्थित नाले की उड़ाही किया जा रहा था , उसी दौरान अविनीश का शव बरामद हुआ जिसके बाद वहा पे आसपास के इलाके में दहशत फ़ैल गई है ,साथ ही साथ इस घटना से वहां के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
बता दे की सफाई कर्मियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुंची। साथ ही मृतक के परिजन भी वहां पहुंच कर शव की पहचान किए और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पस्टमॉटर्म के लिए नालंदा मेडिकल सदर अस्पताल भेज दिया और साथ ही पुलिस ने जाँच पड़ताल करना शुरू कर दी ,अविनीश कुमार का नाले में गिरने से मौत हुई है, या किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया है ,अब तक अस्पष्ट पता नहीं चल पाया है, इसलिए पुलिस पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट का इंतजार कर रही है,
जानकारी के मुताबित अवीनीश कुमार बीते 25 फरवरी को बाइक पर सवार होकर अपने घर से बाहर निकला था ,लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा था तभी परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया था , लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अविनीश के परिजनों द्वारा बीते 26 फरवरी को अगमकुआं थाने में एफआई आर दर्ज कराया गया था। बताते चले की, पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में ट्रांसपोर्ट नगर के गेट नंबर 3 के पास से ही अवीनीश कुमार का बाइक बरामद किया था ,और साथ ही बता दे की ,लापता युवक अवीनीश कुमार कुछ भी नहीं होने पर परिजनों और वहां के लोगों ने बीते दो मार्च को nh-30 जाम कर जमकर हंगामा किया था, बता दे की अजीत कुमार का 22 वर्षीय पुत्र अवीनीश कुमार है और अजीत कुमार बड़ी पहाड़ी निवासी है।