RABG LIVE NEWS DESK: इस वक्त खबर चंडीगढ़ से सामने आ रही है जहां चंडीगढ़ के मोहाली मे आतंकी का अलर्ट जारी कर दिया गया है यह आपको बताते चलें कि पंजाब में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस आई एस आई (ISI) की तरफ से चेतावनी के बाद सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह अलर्ट मोड पर लगा दी गई है!
बीते कुछ दिन पहले ही पंजाब के अमृतसर में एक पुलिस अधिकारी की के सपोर्ट यूटिलिटी व्हीकल SUV के नीचे छुपा कर रखी हुई विस्फोटक सामग्री मिली हुई थी. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने कार के नीचे विस्फोटक सामग्री रखी और से मौके से फरार हो गए बम निरोधक दस्ते के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विस्फोटक सामग्री को पुलिस की टीम के सहायता से निष्क्रिय कर दिया गया !
साथ ही साथ आपको बताते चलें कि खबर के मुताबिक आतंकी चंडीगढ़, मोहाली में अपने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हैं और बस स्टेंड को निशाना बना सकते हैं। इसमें कुछ नेताओं को भी निशाना बनाने का भी अलर्ट है। खुफिया अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं। कहा जा रहा है कि सरकार कुछ नेताओं को अतिरिक्त सुरक्षा भी इस अलर्ट के चलते मुहैया करा सकती है।
बीते कुछ दिन पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस के पास एक चेतावनी भरा मैसेज सामने आया था जिसमें उस वक्त 26/11 में जो ताज पर अटैक वाली घटना हुई थी ठीक वैसे ही हमले की उस मैसेज में चेतावनी दी गई थी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जो मैसेज भेजा था उस शख्स को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है और उससे लगातार पूछताछ जारी रखी है!