RABG LIVE NEWS DESK टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा आज दोराहे पर खड़ी है खेल के मैदान में लाखों करोड़ों के दिल पर राज करने वाली सानिया अपने शौहर के दिलों पर ज्यादा दिन तक राज नहीं कर सकी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर सानिया मिर्जा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी हालाकी शादी के बाद सानिया मिर्जा को काफी ट्रोल भी किया गया दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी को हिंदुस्तान में रहने वाले लोगों को रास नहीं आ रही थी उसे शादी के बाद यह कहा जाने लगा था कि सानिया को अपने निर्णय पर एक दिन पछताना पड़ेगा उनका शोएब मलिक से रिश्ता ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकता सानिया के चाहने वाले खेल प्रेमी किसी इंडियन से शादी करने की बात कर रहे थे. लेकिन सानिया मिर्जा ने शादी शोएब मलिक से ही किया जैसा कि हर कपल्स के साथ देखा जाता है की शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ दोनों की ही जिंदगी में ठीक-ठाक रहता है। वैसा ही सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के साथ देखा गया बाद में दोनों के बीच ही दूरियों की खबर आने लगी इस मसले पर सानिया और शोएब दोनों ही काफी दिनों तक चुप रहे तब कहा जा रहा था कि दोनों अपने-अपने खेल में व्यस्त थे इसलिए एक दूसरे को समय नहीं दे पा रहे हैं लेकिन आगे चलकर दोनों के बीच के रिश्ते की सच्चाई सामने आने लगी और अलगाव की बात भी कहीं जाने लगी अब जो खबरें आ रही है वह सानिया मिर्जा के लिए शॉकिग करने वाली खबर है सानिया से निकाह करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है जी हां पाकिस्तानी क्रिकेटर खिलाड़ी शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है. दरअसल लंबे समय से भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से उनके तलाक की अटकलें लग रही थीं.
इस बीच शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपने विवाह समारोह की तस्वीरें शेयर की हैं.शोएब मलिक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उसपर अपने विवाह समारोह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अलहम्दुलिल्लाह… और हमने आपको जोड़ियों में बनाया है.’इससे पहले सानिया मिर्जा ने बुधवार को ही एक पोस्ट शेयर की थी, जिससे उनके और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें तेज हो गईं. इसमें उन्होंने लिखा, ‘शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें.’इसके साथ ही उन्होंने लिखा था, ‘मोटापा मुश्किल है. फिट रहना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. कर्ज में डूबना मुश्किल है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. संचार मुश्किल है. संवाद न करना मुश्किल है. अपना मुश्किल चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा मुश्किल रहेगा. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं.