RABG LIVE DESK : खबर देश और दुनिया से आ रही है जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है उन्होंने इस बात की घोषणा भी की है जिसके बाद अब बिहार में राजनीति भी तेज हो गई है. घोषणा के बाद विपक्ष हमलावर का जबरदस्त सवाल पर सवाल भी कर रहे हैं बता दे तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार से ताबड़तोड़ सवाल किया उन्होंने 10 लाख नौकरियां को लेकर पीएम मोदी से पूछा कि क्या यह नौकरियां नियमित होगी या ठेके पर होगी तो वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह भी पूछा कि क्या इसके लिए फॉर्म शुल्क लिया जाएगा!
साथ ही साथ आपको बताते चलें कि भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने तेज ढांचागत विकास, कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और सरकारी सेवाओं में रिश्वत-मुक्त भर्ती के जरिए करोड़ों लोगों को रोजगार दिया। अब विभिन्न मंत्रालयों में 10 लाख युवाओं को डेढ़ साल के भीतर सरकारी नौकरी दी जाएगी। सेना की अग्निपथ योजना में 45 हजार युवाओं की भर्ती होगी। सुशील मोदी ने कहा है कि मिशन मोड में नियुक्ति अभियान चलाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री मोदी का कोटि-कोटि आभार |