RABG LIVE DESK: छोटे परदे कि जानी मानी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में टीवी सीरियल से कि थी. तेजस्वी ने अपने करियर के सबसे पहला टीवी सीरियल 26 -12 में काम किया था और उन्होंने रश्मि भार्गवा के किरदार में दिखी थी उसी के साथ साथ उन्होंने सीरियल संस्कार, स्वरागिनी सीरियल सहित कई अन्य सीरियल में काम किया और वही से वो सबकी चाहिती बन गई। बता दे कि वह कलर्स चैनल पे आने वाली रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आई थी
,तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था उनके पिताजी का नाम वायंगणकर प्रकाश है और वह गायक है. तेजस्वी ने गायकि परिवार में जन्म लिया था. पर उन्हें बचपन से ही एक्टिंग के फील्ड में दिलचस्पी थी. इसलिए उन्होंने महज 18 साल की उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था तेजू एक अच्छी अभिनेत्री के साथ-साथ एक अच्छी सितार प्लयेर भी है और उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम प्रतिक प्रकाश है और तेजस्वी और प्रतिक दोनों भाई बहन ने इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया है और तेजस्वी के परिवार और उनके करीबी दोस्त उन्हें तेजू और तेजा कह कर भी बुलाते है. तेजस्वी ने बहुत कम उम्र में ही काफी लोकप्रियता हासिल कर लिया.
सबके चहिते शो बिगबॉस जिसमे सलमान खान को होस्ट करते हुए देखा जाता है. जिसे लोग अपनी कॉलिटी टाइम निकल कर बड़ी ही दिलचस्पी के साथ देखते है बता दे कि बिगबॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश को कान्टेस्टेंड के रूप में देखा गया था और वो पुरे शो में काफी बहेतरीन तरीके से खेलती हुए नजर आई आपको बता दे आज तक उनका नाम किसी के साथ नहीं जोड़ा गया था पर बिगबॉस 15 में उन्हें करण कुंद्रा के साथ जोड़ा जाने लगा था. आपको बता दे की तेजू ने इस साल की बिगबॉस 15 की ख़िताब को जीत कर काफी खुशनुमा अंदाज में फोंट्स पोस्ट की और वो अपने परेंट्स के साथ ट्रॉफ़ी पकड़ी नजर आई थी आपको बात दे की उनको देख कर ऐसा लग रहा था की उन्होंने अपने पेरैंट के सपने को साकार कर दिया है.