RABG LIVE DESK : इस वक्त की खबर बिहार से आ रही है जहां बीच सभा में मंत्री ने डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद को लेकर एक बड़ी बात कह दी है आपको बता दें कि सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद को बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया है. ऐसा हम नहीं बल्कि एक सभा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रियों में से एक ने कहा है|
साथ ही साथ आपको बताते चलें कि यह बात शनिवार की है जब बिहार के पटना में भोजपुर जिले के बीच सोन नदी पर बने कोईलवर पुल के 3 लेन का उद्घाटन हो रहा था और जहां इस पुल का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया और इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद और रेनू देवी मौजूद थी और वह भी इस पुल उद्घाटन सार्वजनिक सभा में मौजूद थी|
साथी साथ आपको बताते चलें कि नितिन गडकरी ने अपने भाषण की शुरुआत में उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों का नाम लेना शुरू कर दिया इस बीच उन्होंने संबोधन शुरू करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद जी एवं हमारी उपमुख्यमंत्री रेनू देवी जी के साथ शुरुआत की और यह सब सुनकर उद्घाटन में मौजूद लोगों ने नितिन गडकरी की बात सुनकर हैरान थे|
लेकिन इस सभा में बिना ब्रेक लिए केंद्रीय मंत्री बोले ही जा रहे थे और इस वजह से पास में कोई ऐसा देखती भी नहीं था कि उनकी कोई गलती बता सके लोग हैरान थे कि नितिन गडकरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जगह बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद का नाम दे दिया. उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने इस 6 लेन के कोईलवर पुल का सारा श्रेय आरा के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को दिया है
वैसे काफी समय पहले से ही इस पुल उद्घाटन को लेकर काफी चर्चा में चल रही थी क्योंकि वहां पर मौजूद पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं लगाई गई थी इसी को लेकर काफी समय से विवाद छिड़ा हुआ था और साथ ही साथ जेडीयू ( JDU ) के किसी भी नेता को इस सभा में आमंत्रित नहीं किया गया था!