कुमार गौरव की रिपोर्ट , चेरियाबरियारपुर
चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी पंचायत के वार्ड 13 में लगभग दो साल पहले आमजन को शुद्ध पेयजल योजना को मूर्त रूप देने के लिए पानी टंकी का निर्माण तो किया गया परंतु आज तक उक्त टंकी से एक बुंद भी पानी नहीं टपक सका है । प्रदेश की सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना की शुरुआत तो की परंतु कार्य एजेंसी की मनमानी एवं हठधर्मिता के कारण उक्त योजना धाराशायी होकर रह गई है जबकि वार्ड के निवासी
पेयजल आपूर्ति के लिए लालायित विभाग की ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं. परंतु विभागीय अधिकारियों की कुंभकर्णी निद्रा भंग नहीं हो रही है फलतः लाख प्रयास एवं इसकी शिकायत के बाद भी कार्य एजेंसी के द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है । वहीं वार्ड 13 निवासी पंचायत समिति सदस्य फूलन देवी, महेश यादव, अमरजीत कुमार, फुलेश्वरी देवी, रंजीत कुमार, संजीत कुमार यादव आदि लोगों ने बताया कि दो साल पहले टंकी लगाया गया था. लेकिन टंकी लगने के बाद आज तक उसमे पानी अपलोड नहीं किया गया है. वार्ड के कई गलियों में पाइप लाइन का कार्य भी अधुरा पड़ा है. जबकि कुछ दूर पाइप बिछाने के बाद उसे भी उखाड़ लिया गया है. इसके अलावा हाउस कनेक्शन भी पूर्ण नहीं किया जा सका है. ऐसे मे पेयजल संकट से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कार्य एजेंसी को कई बार कार्य पूर्ण करने के लिए निवेदन किया गया है. लेकिन कार्य एजेंसी के कर्मी आज कल कहकर टालमटोल करते आ रहे हैं. जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों के बीच पेयजल संकट बरकरार है. ग्रामीणों के अनुसार पंचायत के आधा दर्जन वार्डों में पेयजल संकट गहराया हुआ है.