सुशील मोदी ने कहा राजद का मूल मंत्र है भूरा बाल साफ करो !

MUST READ

 

RABG LIVE NEWS DESKलालू के कदमों में गिर चुके हैं नीतीश. जी हां यह कहना है भाजपा का. आपको बता दें कि बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सत्ता में आते ही राजद “भूरा बाल साफ करो” के लालू-मंत्र पर खुल कर काम करने लगा है.  उन्होंने कहा कि सरकार के एक मंत्री ने रामचरित मानस की निंदा की और दूसरे मंत्री ने पूरे सवर्ण समाज को अंग्रेजों का दलाल बता दिया है.

सुशील मोदी ने कहा कि दोनों मंत्री राजद के एजेंडे पर काम कर समाज को अगड़े-पिछड़े में बाँटने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद ने साफ कर दिया है कि वह कभी भी “माई ” से बाहर आकर “ए-टू-जेड” की पार्टी नहीं बन सकती. सुशील मोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में बाबू कुँवर सिंह से लेकर जयप्रकाश नारायण तक सवर्ण समाज की अनेक विभूतियों ने संघर्ष किया, जेल गए और  नये भारत के निर्माण में योगदान किया….. उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता…. लेकिन राजद के मंत्री सवर्णों को अंग्रेजों का दलाल बता रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सवर्ण समाज के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया था,

तब भी राजद ने इसका विरोध किया था. सुशील मोदी ने कहा कि राजद की साजिश कभी सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांतों पर चलने वाली…. देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में आज मंडल और कमंडल दोनों पूरी एकजुटता से साथ हैं. सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी उन ताकतों से लड़ रही है जो देश की अखंडता और समाज की एकता पर आघात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद खुद अंग्रेजों की ” फूट डालो-राज करो” की कुटिल नीति की गुलाम है….लेकिन उसके नापाक मंशा को भाजपा कभी सफल नहीं होने देगी.

सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार की जदयू अब लालू प्रसाद के पैर पर गिर चुकी है…..और बिहार के मुख्यमंत्री सामाजिक विद्वेष फैला रहे राजद के मंत्रियों के आगे बेबस हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं कर सकते लेकिन अब नफरती राजनीति का जवाब सिर्फ भाजपा ही दे सकती है. दरअसल बिहार के मंत्री और राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने सवर्णों को अंग्रेजों का दलाल बताया था. जिसके बाद बीजेपी ने राजद पर हमला बोला और बताया कि राजद फिर से भूरा बाल साफ करो की नीति पर लौट आया है….वहीं नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के पैर पर गिर गये हैं. यह कहकर भाजपा ने यह साफ कर दिया कि पार्टी महागठबंधन के हर वार का मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी.

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts