RABG LIVE DESK: खबर बिहार से आ रही है जहां बिहार के पूर्व सीएम और राजद के प्रमुख सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जी हम आपको बता दें कि सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत सीढ़ियों से गिरने से बिगड़ गई है!
रविवार की देर रात अचानक सीरियल से लड़खड़ा कर गिर गई जिसके बाद वहां पर मौजूद उनके सेवादारों ने उन्हें उठाया और फिर कमरे में बिठाया बता दे सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दाहिने कंधे की हड्डियां सीढ़ियों से गिरने के कारण टूट गए हैं और साथ में उनके कमर में भी चोट लगी है|
पटना के पारस अस्पताल में सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भर्ती कराया गया डॉक्टर उन्हें दवा देवें तत्काल राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही उन्हें आराम करने की भी सलाह दी है| आपको बता दें कि उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद अपनी गाड़ी को ड्राइव करके अपने पापा प्रसाद यादव पटना के अस्पताल में भर्ती करवाया|
पारस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आसिफ रहमान ने बताया की अभी लालू प्रसाद यादव की हालत स्थिर है. रात करीब साढ़े तीन बजे लालू प्रसाद यादव हमारे इमरजेंसी में पहुंचे थे. हाल ही में उनके कंधे की दुर्घटना के कारण उनकी हालत अस्थिर थी. डॉक्टर आईसीयू में उनका इलाज कर रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब रहती है उन्हें कई तरह की बीमारी ने जकड़ रखा है अक्सर वह अपनी बीमारियों को लेकर अस्पताल में भर्ती रहते हैं हृदय से संबंधित ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर कई तरह की बीमारियों ने उन्हें जकड़ रखा है|