RABG LIVE DESK: बिहार के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 75 वां जन्मदिन है. लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के फुलवारिया में जन्मे लालू को देश के उन नेताओं से माना जाता है. जिन्हें न सिर्फ प्रशंसक बल्कि विरोधी भी पसंद करते हैं। लालू यादव का मजाकिया अंदाज वोटरों को आकर्षित करने का ब्रह्मास्त्र माना जाता है। बिहार के साथ-साथ भारत के अन्य शहरों में भी लालू यादव के उनके स्वाभिमान और विचार को लेकर खूब प्रचलित है उनके बोलने का शानदार अंदाज़ लोगों को आकर्षित कर देता है!
लालू प्रसाद यादव पटना स्थिति पार्टी कार्यालय में बने लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे उनके साथ में उनके बेटे तेजस्वी यादव के नाम पर वाचनालय का भी निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन लालू प्रसाद यादव के द्वारा किया जाएगा! बात करे लालू प्रसाद यादव की जन्मदिन के मौके पर आज पटना के शहर में होर्डिंग पोस्टर लगाए गए हैं|
देश के तमाम नेता एवं सभी लोग सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं | इसी बीच लालू के बर्थडे की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वे केक काटते नज़र आ रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और तेजप्रताप यादव भी नज़र आ रहे हैं। हालांकि इस मौके पर लालू के छोटे लाल तेजस्वी यादव ओर बहु राजश्री यादव कहीं नज़र नही आए। लालू की पत्नी ओर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लालू से केक कटवाया।