RABG LIVE NEWS DESK : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रेंजर्स ने गिरफ्तार किया और जिस समय गिरफ्तारी हुई, वह सुनवाई के लिए कोर्ट जा रहे थे मंगलवार को इमरान उस समय गिरफ्तार हुए ! जब वह इस्लामाबाद हाई कोर्ट में अपने बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जा रहे थे।
इमरान की गिरफ्तारी उनकी उस लाहौर रैली के बाद हुई है जिसमें उन्होंने सेना पर गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान ने अपनी रैली में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर निशाना साधा था। पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने इस पर ट्वीट कर कहा कि हाईकोर्ट इस समय रेंजर्स के कब्जे में है और वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इमरान की कार को भी घेर लिया गया था।
आप को बता दे पीटीआई [pti] के एक और नेता अजहर मशवानी ने आरोप लगाया है कि इमरान को कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने किडनैप कर लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, जनरल फैसल नसीर और हमारी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ बिना किसी सबूत के आरोप लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि पीटीआई प्रमुख ने संस्थानों को बदनाम करने के लिए सारी हदें पार कर दी हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश ने आदमी का असली चेहरा उजागर कर दिया है और अब बहुत हो चुका है। विदेशी एजेंट के भाषण को सुनने के बाद कोई भी देशभक्त उसके पीछे चलने के बारे में सोच भी नहीं सकता। इमरान खान के समर्थकों के हंगामे के कारण पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है।
सिंध को छोड़कर पाकिस्तान के तीन प्रांतों पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया। सोशल मीडिया को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बीच, पाक मीडिया ने खबर दी है कि सरकार ने सेना को उपद्रवियों पर गोली चलाने का आदेश दिया है, लेकिन सेना धैर्य बनाए हुए है।बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पुलिस की गोलीबारी में एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें छह पुलिसकर्मी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने दो पुलिस वाहनों को जला दिया और पुलिस पर पथराव किया।
प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 8 घंटे बाद लाहौर स्थित अपने घर के लिए रवाना हुए और शनिवार तड़के घर पहुंचे. बड़ी संख्या में में यहां इमरान के समर्थकों ने उनका स्वागत किया. उनके स्वागत के लिए पीटीआई कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे तक जमान पार्क में मौजूद रहे. इमरान के समर्थकों ने सड़क पर जुलूस निकालकर जश्न मनाया