RABG LIVE DESK: खगड़िया/प्रियतम कुमार/खगड़िया : खगड़िया जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार द्वारा बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 अंतर्गत बेगूसराय सह खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के खगड़िया, मानसी, चौथम,गोगरी, अलौली, बेलदौर,परबत्ता प्रखंड आईटी भवन स्थित सभी मतदान केंद्र का भ्रमण किया गया।
जिलाधिकारी ने पीठासीन पदाधिकारी एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन अभिकर्ताओं से स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया। अधिकांश मतदाता मतदान कर चुके थे, शेष मतदाता पंक्तिबद्ध थे। जोनल दंडाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खगड़िया भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने विजिट सीट पर हस्ताक्षर अंकित किए।