RABG LIVE NEWS DESK : विपक्षी एकता के चाहने वालों के लिये आज का दिन सुपर मंडे होने वाला है. दरअसल नीतीश कुमार ने जब से विपक्षी एकता को लेकर दिल्ली का दौरा किया है तब से उनके अंदर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि वे अपने मिशन में सफल होंगे. इसी उद्देश्य से वह आज ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए एक बार फिर यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में वह आज पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुहिम में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे उसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे
सोमवार को 12:00 बजे मुख्यमंत्री विशेष चार्टर्ड विमान से पहले कोलकाता जाएंगे वहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. फिर कोलकाता से 2:50 बजे वो लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे और शाम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर बात करेंगे. सूत्रों ने बताया है कि आज शाम देर शाम तक मुख्यमंत्री पटना वापस लौटेंगे. दरअसल नीतीश कुमार की यह कोशिश है कि कांग्रेस भी विपक्षी एकता में साथ रहे. इसी के तहत वो कांग्रेस के नाम पर उन पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं जो अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस का विरोध कर रही हैं. यहां मुश्किल यह है कि राष्ट्रीय पार्टी के नाम पर कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जबकि ग्राउंड पर कई क्षेत्रीय दल मजबूत हैं. नीतीश कुमार के लिए सबसे बड़ी चुनौती उन नेताओं की एंटी कांग्रेस स्टैंड को फिलहाल कम करना है. वैसे अपने लंबे अनुभव के दम पर नीतीश विपक्ष को एकजुट करने के एक ऐसे अभियान में जुटे हैं जो नामुमकिन तो नहीं पर उससे कम भी नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले 12 अप्रैल को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने दिल्ली में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले थे. वहीं मीटिंग के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि हमारी विपक्षी एकता पर बात हुई है और ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश है. इसी उद्देश्य के साथ नीतीश कुमार आज ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले हैं. अब देखना यह है कि नीतीश कुमार अपनी इस मुहिम में सफल होते हैं या नहीं.