RABG LIVE NEWS DESK : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान. दरअसल सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. ये अलग बात है कि कभी उनके निशाने पर विपक्ष तो कभी उनकी अपनी ही सरकार होता है. वैसे आज सुब्रमण्यम स्वामी के बारे में चर्चा करने की वजह यह है कि उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जो सुर्खियों में है. आपको बता दें कि बिहार दौरे के दौरान पत्रकारों ने जब सुब्रमण्यम स्वामी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने और एनडीए के साथ फिर आने के बारे में सवाल किया.. तब उन्होंने कहा कि ‘ वे NDA में तो पहले थे ही.
उनका DNA तो हमारे NDA का ही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से अभी मिला नहीं हूँ… लेकिन मिलूँगा तो उनको समझाऊंगा. भाजपा नेता ने कहा कि आखिर उनका खून तो हमारा ही खून है….और वे हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जेपी आंदोलन से ही हमारे साथ है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जरूर जेल जाएंगे. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि आज दोनों मां और बेटा बेल पर हैं. इस दौरान विपक्षी दलों की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मेरे अच्छे मित्र हैं.. लेकिन जहां तक इस बात का सवाल है कि तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी ऐसा नहीं कहा है कि वे पीएम उम्मीदवार हैं. इसके साथ ही उन्होंने शराबबंदी और इंदिरा गांधी के द्वारा लगाई इमरजेंसी पर भी बयान दिया . सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि जब लॉ करने के बाद इंडिया में पढ़ाने आया तब मैंने इंदिरा गांधी के कई क़ानूनों का विरोध किया था…जिसे लेकर इंदिरा गांधी ने मुझे नौकरी से भी निकलवा दिया था….लेकिन मेरी वकालत को देखते हुए जन संघ ने मुझे राज्य सभा भेजा.
उन्होंने कहा कि आज के वक़्त में लॉ हथियार है….और आने वाले 50 साल में लॉ का स्टेटस सबसे ऊपर होगा. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जो इमरजेंसी लगाई थी… वो देशद्रोही काम था. उन्होंने कहा कि इससे काफी लोगों को नुकसान हुआ था. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कांग्रेस वाले अपने इतिहास को इतनी जल्दी भूलना क्यों चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने शराबबंदी पर कहा कि शराब को कभी भी छूना नहीं चाहिए….शराब दिमाग खराब करेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग शराब बेचते हैं वे देशद्रोही हैं..और इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शराब और सिगरेट पीना हमारी संस्कृति नहीं है. इस तरह सुब्रमण्यम स्वामी ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी…लेकिन जिस तरह से उन्होंने नीतीश और NDA का DNA एक कहा है वह चर्चा का विषय बना हुआ है.