RABG LIVE NEWS DESK: खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड के वर्तमान विधायक डॉक्टर संजीव कुमार के आवास पर जदयू का बैठक रखा गया था । जिसमें की सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष सुबोध शाह को बनाया गया। बताते चलें कि बचपन से ही सुबोध शाह अभी तक जदयू कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं ,
परबत्ता प्रखंड के जदयू अध्यक्ष बने सुबोध साह !
बताते चलें कि सुबोध शाह मुजाहिद पुर के अस्थाई निवासी हैं।और इन्होंने अपने मेहनत कर्मठता सहनशीलता के बल पर इन्हें प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ।मौके पर उपस्थित पूर्व परिवहन मंत्री शह विधायक रामानंद प्रसाद सिंह एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा व ध्रुव शर्मा जय-जय राम चौधरी, शशि भूषण चौधरी, वही जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता महिला कुंदन कुमारी, बबली कुमारी व चंदा कुमारी एवं हजारों व्यक्ति इस कार्यक्रम में मौजूद थे।