RABG LIVE DESK : इस वक्त की खबर बिहार के कटिहार से आ रही है जहां बीते दिन मैट्रिक के परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे. जिसमें अनेक छात्र छात्राएं ने सफलता प्राप्त की तो वहीं इस वक्त खबर कटिहार से आ रहे हैं जहां मैट्रिक के परीक्षा में सफलता प्राप्त होने से एक छात्रा ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. आपको बता दें कि यह छात्रा कटिहार जिले के सहायक नगर थाना क्षेत्र के ललियाही मोहल्ले की रहने वाली है
आपको बता दें कि यह छात्रा आर्मी में शामिल होने के लिए दौड़ की तैयारी कर रही थी इसलिए शुक्रवार को जब वह अपने युवा साथी के साथ सुबह-सुबह वह दौड़ करने के लिए निकली जहां वह आज काफी परेशान थी और परीक्षा में सफलता हासिल करने की वजह से वह 40 फीट ऊंचे पुल से कोसी नदी मे छलांग लगा दी हालांकि यह घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसकी मदद करने के लिए चले गए लोगों ने नाव पर सवार होकर काफी मशक्कत के बाद लड़की को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे जहां पर उनका रो रो कर बुरा हाल है .सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि छात्रा गांधी उच्च विद्यालय में पढ़ती थी और मैट्रिक की परीक्षा में असफल होने के हाथ में थी परिजन ने बताया कि छात्रा मैट्रिक के परीक्षा में फेल हो गई थी जिस कारण से उसने इतना बड़ा कदम उठाया |