RABG LIVE DESK ; नावकोठी (बेगूसराय) नावकोठी प्रखंड परिसर में बिहार अग्निशमन सेवा बखरी के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। आपको बता दे की कन्या मध्यविद्यालय नावकोठी के बच्चों सहित प्रखण्ड में कार्य हेतु आए विभिन्न पंचायतों के गणमान्य व्यक्तियों को अगिन से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गयी। बता दे की टीम लीडर पंकज कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक जीवन में आपदा से बचाव का जानकारी भी होनी चाहिए। इसलिए यह कार्यक्रम जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं अग्निशमन मुख्यालय के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है।
आपको बता दे की इस दौरान आग से बचाव की जानकारी दी गई साथ ही साथ इस दौरान बिजली से लगने वाले , गैस सिलेंडर से लगने वाली और सॉट सर्किट से लगने वाली आग, लकड़ी की चुल्हा और बीड़ी सिगरेट से लगने वाली आग से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। नुक्कड़ नाटक समापन के समय प्रखण्ड पदाथिकारी निरंजन कुमार ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए कीचन में दो बाल्टी पानी जरूर रखें।और सुबह 8 बजे से पहले और रात में 6 बजे के बाद खाना बनाएं। यत्र – तत्र बीड़ी – सिगरेट जलाकर न पिए।
दौरान बखरी अनुमंडल कार्यालय अग्निशमन हेल्पलाइन न० 7485805948/49 पर सम्पर्क कर जानकारी देने की अपील किया गया।आपको बता दे की कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, ब्लाक प्रमुख अनिता देवी, मनरेगा अधिकारी शंभू कुमार, कन्या मध्यविद्यालय के प्रधान विभाकर कुमार, मुखिया अजय साहनी,जेई सुमित कुमार, बीसी स्वच्छता नीरज कुमार, चंद्र माला कुमारी, लेखा पदाधिकारी सूची कुमारी, सोनाली कुमारी, किशोर भारती, कुंदन कुमार, कुमोद कुमार, विपुल भारती,सुबोध कुमार सहित अन्य मौजूद थे।और इस कार्येक्रम को देखने के लिए वहां के स्थानिये लोगो की भीड़ जमा हुई थी और इस नुक्कड़ नाटक से वहां के स्थानीय लोग काफी प्रभावित हुए।