RABG LIVE DESK: आज दिनांक 10 साथ 2022 को बिहार कुमार प्रजापति समन्वय समिति जिला शाखा रोहतास सासाराम का जिला चुनाव सह प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आरव बैंकट हॉल सासाराम मे की अध्यक्षता तथा संचालन. ने किया|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह बिहार विधान पार्षद कैमूर सह रोहतास, माननीय महेश चंद्र प्रजापति राष्ट्रीय महासचिव भागीदारी पार्टी “पी0”, माननीय चंद्र भूषण पंडित महामंत्री समन्वय समिति बिहार, तथा माननीय शिव शंकर पंडित कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समन्वय समिति बिहार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किए एवं कार्यक्रम में स्वागत गीत गाकर निर्वाचन पदाधिकारी दशरथ प्रजापति ने कार्यक्रम को चार चांद लगाया |
जिला के चुनाव में निर्विरोध रूप से जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ प्रजापति पिंटू गुरु जी को, सचिव मनोरंजन प्रकाश तथा कोषाध्यक्ष राजेश कुमार को चयन किया गया समाज के लोगों ने जिला अध्यक्ष महोदय के कंधों पर दोबारा जिम्मेवारी दिए इन्होंने जो 3 साल के अंदर कार्य कर समाज को एक कड़ी में जोड़ने का काम किए समाज हित में लि ली हुई निर्णय तथा किया हुआ काम मील का पत्थर साबित हुआ जिससे समाज के लोगों ने विरोध में कोई नामांकन तक नहीं डालें जिससे एक कुशल नेतृत्व की पहचान मिलती है||
संतोष कुमार सिंह ने इस अति पिछड़े समाज की स्थिति के बारे में अवगत हुए उनसे समाज के महामंत्री महोदय ने निवेदन करते हुए कहा सरकार में आप बने हुए हैं महोदय, माटी कला बोर्ड बगल के राज्य झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात तथा कुछ और प्रदेशों में गठन किया जा चुका है अतः आप भी राज्य के मुखिया माननीय नीतीश कुमार तक हम लोगों की बात को पहुंचाने की कष्ट कीजिए तथा बिहार में माटी कला बोर्ड की गठन जल्द हो इस पर सरकार से अवगत कराएं साथ ही साथ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष शिव शंकर पंडित ने 6 अगस्त को सभी 38 जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर जिलाधिकारी महोदय को समन्वय समिति के बैनर तले बैठकर माटी कला बोर्ड की मांग तथा समन्वय समिति की अविलंब मांग को पूरा करने के हेतु एक दिवसीय धरना दिया जाएगा इसकी भी जानकारी दी एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यही निर्णय ली गई |
डॉक्टर महेश चंद्र प्रजापति राष्ट्रीय महासचिव भागीदारी पार्टी पी ने अपने मंतव्य में बिहार के सभी राजनीतिक दलों पर जोरदार हमला बोला बोले देश के आजादी के 76 साल बाद भी इस समाज की राजनीति में कोई दल भागीदारी देने के लिए तैयार नहीं इसलिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र के साथ-साथ अब बिहार में भी भागीदारी पार्टी “पी0” की झंडा मजबूत होगी तथा समाज के 3% आबादी रहने के बावजूद भी इस समाज को राजनीतिक पार्टी वाले हाशिए पर रखे हैं इसका करारा जवाब समाज के लोगों ने देने के लिए तैयार हो चुके हैं हमारी ओट तुम्हारी राज नहीं चलेगी इसी के साथ इन्होंने बिहार में पार्टी के आवाम की लकीर खींच चुके हैं तथा इसे मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए इन्होंने आग्रह किए|| बैठक में गणमान्य लोगों की उपस्थिति.