RABG LIVE DESK: खबर देश विदेश से आ रही है जहां बीते कुछ दिन पहले श्रीलंका में लोगों ने सरकारी स्थानों पर अपना कब्जा जमा लिया था आर्थिक संकट को लेकर सांसद के अंदर घुस कर अपना जगह बना लिया था. उसी के साथ साथ अब श्रीलंका जैसे हालात इराक में भी देखने को मिला है! जी हां आपको बताते चले कि बुधवार को बगदाद में सैकड़ों प्रदर्शनकारी ने संसद भवन पर कब्जा कर लिया है! सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि ज्यादातर प्रदर्शनकारी जो सांसद पर चढ़ाव किया हुआ है. वह सभी इराकी शिया लीडर मुक्तादा अल सदर के समर्थक हैं| प्रदर्शनकारी ईरान समर्थित पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के लिए पूर्व मंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद सिया अल-सुदानी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं!
बता दे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इमारत के अंदर घुसा जहा केवल सुरक्षा बल थे.भीड को हटाते हुए लोगों ने कब्जा किया और वहां पर देख ऐसा लग रहा था कि सुरक्षाबल उन्हें अंदर जाने की इजाजत दे रहे हैं| साल 2021 के चुनाव में 73 सीटें जीती थी अल सदर गुट के लोग जिसने से यह 329 सीटों वाली संसद में सबसे बड़ा गुट बन गया था लेकिन आपको बताते चलें की मौत के बाद से नई सरकार बनाने के लिए बातचीत रुक गई है|
और अल सदर राजनीतिक प्रक्रिया से हट गए हैं| गुस्साए लोगों ने क्षेत्र के सभी बड़े-बड़े दरवाजों को तोड़ दिया और फिर ग्रीन जोन के मुख्य मार्ग से नीचे उतरे और सांसद भवन में घुसकर हंगामा करने लगे कई लोगों ने दरवाजे के बाहर भी हंगामा किया और वहां पर इकट्ठा हो गए ऐसी स्थिति में वहां के पुलिस मुख्य द्वार के दरवाजे पर इकट्ठे हो गए और भीड़ को शांत कराने में लगी हुई है लेकिन भड़के लोगों ने सांसद के अंदर तोड़फोड़ नहीं किया और अल सुदानी आउट के नारे भी लगाए|