RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट/खगड़िया: जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी व सुल्तानगंज के बीच बन रहे फोर लेन पुल पर एक हाइवा की चपेट मे आने से एक युवक की घायल हो गया. वही स्थानीय मजदूरों के द्वारा इलाज के लिए पी एच सी लाया गया.पी एच सी प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने उसे मृत घोसित कर दिया।
वही मृतक का पहचान मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर पोस्ट तेघरा, गांव तेघरा निवासी रविनन्दन मिश्र के 44 वार्षिय पुत्र संजय कुमार मिश्र के रूप मे किया गया है.मौके पर पर तैनात परबत्ता थाना एस आई अजय कुमार पी के राही, प्रशिक्षु एस आई रौशन कुमार ने कानूनी प्रक्रिया कर पोस्ट मार्तम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार बीते कई माह में इस कंपनी में कई व्यक्ती की मौत हुई है। इसके लिए कंपनी के द्वारा शांती यज्ञ किया गया था। लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।