सुपरस्टार शाहरुख खान बॉलीवुड में अपना अलग ही रिकॉड बना लिया जिसे तोड़ने में सब के छूट जाएगा पसीने और क्या आमिर खान और सलमान खान किंग खान का रिकॉड तोड़ने पाएंगे।
किंग खान के 2023 में तीन फिल्म की पहली फिल्म पाठन, जवान, और डंकी, तीनो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। और सुना जा रहा है की किंग खान अब ब्रेक लेना चाह रहें हैं। 2024 में शाहरुख खान अभी कोई फिल्म नहीं करना चाह रहे है . लेकिन बॉलीवुड में बड़े डायरेक्टर करण जौहर और विशाल भारद्वाज ये सब किंग खान को अपने फिल्म में लेना चाहते है क्या शारुह्खान अभी कोई फिल्म करेंगे क्यों की अभी किंग खान का नाम बहुत से फिल्म में नाम लि गई है।
‘
बॉलीवुड के शाहरुख खान तीन फिल्म करने के बाद पाठन, जवान, डंकी सुपरहिट होने बाद और भी कई फिल्म में किंग खान का नाम जोड़ा जा रहा हैं पर अभी तक हमारे रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है की धूम 4 में बात चला रही है किंग खान दिख सकते हैं
शाहरुख खान का 2023 में अपने मेहनत से सब के दिल में छा गया है और किंग खान की तीनो फिल्म पाठन, जवान, डंकी बॉक्स ऑफिस में धमाल कर रही है और तीनो फिल्म के 500 करोड़ रूपए से भी ज्यादा पैसे कमा लिए है देखिये हमारे इस RABG LIVE के तरफ से आपको और भी ब्रेकिंग न्यूज मिलती रहेगी। किंग खान अभी धूम 4 में दिखेंगे