बिक्रमगंज की सोनाक्षी राज CBSE बोर्ड परीक्षा में 99 % अंक पाकर बनी टॉपर।

MUST READ

 

RABG LIVE DESK: रोहतास:डी.ए.वी . सेमरा बिक्रमगंज की सोनाक्षी राज सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99 % अंक पाकर शहर की बनी टॉपर \रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट

बिक्रमगंज ( रोहतास) आज जैसे ही वर्ग दशम के परीक्षा परिणाम घोषित हुए छात्रों व अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई । डी.ए.वी. सेमरा में नामांकित बिक्रमगंज की छात्रा सोनाक्षी राज 99% अंक पाकर शहर की टॉपर रही। आपको बता दे इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डी . ए. वी.  (DAV) से 230 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सभी बच्चे अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए हैं । बिक्रमगंज के सुनाक्षी ना ही केवल स्कूल की नाम रोशन की है बल्कि अपने गांव घर और माता पिता का भी नाम रोशन की है उसने कहा कि इस तरह से मैं अपनी कड़ी मेहनत के साथ हमेशा अपने गांव घर का नाम रोशन करती रहूंगी!

बच्चे की कड़ी मेहनत और इंतजार का फल कभी ना कभी मीठा जरूर आता है इसी तरह आपको बता दें कि बीते दिन सीबीएसई (CBSE) बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित हुआ है तो वही जब सीबीएसई 12 वीं की रिजल्ट घोषित हुई थी तब बुलंदशहर की तान्या ने सबसे अच्छे अंक प्राप्त कर पूरे भारत का नाम रोशन किया था उसमें 500 में से 500 अंक प्राप्त किए थे उसी तरह बिहार की बेटी ने भी आज बिहार का नाम रोशन कर परपंच लहराया है !

आपको बताते चलें कि इस विधालय की नीवं 2008 में स्व . महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी के अथक प्रयास एवं उनके विचार से शिक्षा को ग्रामीण क्षेत्रों में पल्वित एवं पुष्पित करने के उद्देश्य से की गयी थी।
आज यह विद्यालय प्राचार्य प्रेमचंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन एवं अनुभवी शिक्षकों की कुशल टीम की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नये आयाम स्थापित कर रहा है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts