Patna News Desk
समाजसेवा सबसे बड़ा धर्म है और खासकर तब जब हम गरीबो को खाना खिलाते है. यह काम किया है समाजसेविका रेणु सिंह ने. रेनू सिंह लगातार ऐसे काम करते आ रही है. हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में उन्होंने महावीर मंदिर के प्रांगण में कई गरीबो एबं जरुरतमंदो को खाना खिलाया. रेणु सिंह ने आगे कहा की मैं ये काम किसी पब्लिसिटी के लिए नहीं करती मुझे बस लगता है की ऐसा करना चाहिए और मैं करती हूँ.
जैसा की आप फोटो और वीडियो में देख सकते है खाना खाने के बाद सभी ने रेणु सिंह ने दुआए दी. रेणु सिंह ने आगे कहा की यही दुआए मेरे लिए काफी है और ऐसे काम करने से मुझे सुकून मिलता है और यह निरंतर जारी रहेगा
पटना से रबजी लाइव के लिए निधि सिंह की रिपोर्ट