RABG LIVE NEWS DESK तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ने वाले नैवेद्यम लड्डू ने पटना महावीर मंदिर के साथ भी अपना संबंध कायम कर लिया है पिछले डेढ़ दशकों से पटना के महावीर मंदिर में नैवेद्यम प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है ।
नैवेद्यम में 9 वस्तुओं का मिश्रण होता है जिसमें गंगाजल,शुद्ध चने का बेसन गाय का घी,दूध तुलसी दल मधु, चीनी, काजू किशमिश शामिल होता है। पटना महावीर मंदिर के साथ ही साथ बेली रोड पर अवस्थित पंचमुखी महावीर मंदिर के पास भी नैवेद्यम की बिक्री होती है..
अपने गौर से देखा है नैवेद्यम के डब्बे पर लिखा होता है यह मिष्ठान नहीं भगवान का भोग है इसलिए भगवान का भोग लगाने के बाद ही इसे ग्रहण करे। आज इस वीडियो के माध्यम से हम आपको दिखाने जा रहे हैं की नैवेद्यम कैसे तैयार किया जाता है।