RABG LIVE NEWS DESK : बिक्रमगंज (रोहतास ) एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। लूट की 4 मोटरसाइकिल व 3 मोबाइल को एसआईटी की टीम ने बरामद किया है। मोटरसाइकिल तथा मोबाईल एवं कैश लूट के घटनाओं को अंजाम दे पुलिस की नींद हराम करने वाले 4 युवकों को बक्सर जिला से गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी ने वाहन लूट गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा !
अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक एवं मोबाइल तथा कैश लूट की घटना को अंजाम देने वाले सक्रिय गिरोह के 4 सदस्यों को बक्सर जिला के इटाढ़ी तथा चक्की ओपी थाना से गिरफ्तार किया गया । आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
इस संबंध में एसडीपीओ बिक्रमगंज शशि भूषण सिंह ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तार आरोपियों तथा बरामद मोटरसाइकिल व मोबाइल को जब्त करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।