RABG LIVE DESK : संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट बीते कुछ दिन पहले घोषित किया गया था जिसमें देश की कई बेटियों ने अपना पर पंच लहराया. जिसमें पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर के श्रुति शर्मा यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2021 की टॉपर रही तो वही दूसरे नंबर पर कॉल का ताकि अंकिता अग्रवाल चॉपर रही तो वहीं तीसरे नंबर पर आनंदपुर साहिब पंजाब की गामिनी सिंगला रही!
उसी के साथ साथ आपको बताते चलें कि बिहार की भी भेजो यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण लाकर माता पिता एवं गांव का नाम रोशन किया है नालंदा की एक बेटी जिसका नाम श्वेता भारती है उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण अंक लाकर लोगों का सर ऊंचा कर दी है| आपको बता दें कि नालंदा जिले के राजगीर में कन्वेंशन हॉल में श्वेता भारतीय के 2021 यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर राजगीर के बुद्धिजीवियों ने एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन क्या है|
और इस सम्मान समारोह में श्वेता भारती के पिता सुरेश चौधरी उनकी माता श्याम देवी, के साथ-साथ राजगीर विधायक कौशल किशोर एवं रजौली विधायक प्रकाश वीर श्री भोला नाथ सिंह, राम हरि साहू संजय कुमार एवं पर्यटक गाइड श्याम किशोर भारती ,उपेंद्र कुमार विभूति, पूर्व मुखिया अनुज चौधरी, संजीव कुमार उपस्थित रहे! राजकीय के लोग आज श्वेता भारती के कारण गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं