RABG LIVE NEWS DESK: गुजरात फतह के बाद मोदी ने किया धमाकेदार रोड शो. दरअसल गुजरात में जिस तरह से मोदी के नाम का डंका बजता है उसको देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि मोदी और गुजरात एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं. गौरतलब है कि लगातार 6 विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद भी मोदी ने अपनी लोकप्रियता और रणनीति से राज्य में एंटी इनकंबेंसी को इस तरह से समाप्त किया कि भाजपा हारने के बदले रिकॉर्ड सीटों से विजयी हो गई. इसके बाद मोदी भी गुजरात की जनता का आभार जताना नहीं भुले. इसी के तहत पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो भी किया.
इस दौरान सड़क की दोनों ओर खड़े लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. जाहिर सी बात है कि मोदी ने जिस तरह से गुजरात में अपना परचम लहराया है उससे यह साफ है कि लोकसभा चुनावों में भी मोदी फैक्टर विपक्ष को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. जैसा कि हम लोगों ने बीते दिनों चर्चा की थी कि रैली, रोड शो और मंदिर में पूजा के जरिये पीएम मोदी ने गुजरात के ताबड़तोड़ प्रचार किया था और पीएम नरेंद्र मोदी ने इस विधानसभा चुनाव में जहां रैली और रोड शो किए उनमें से 88 फीसदी सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है.
बता दें कि पीएम मोदी ने 52 सीटों पर प्रचार किया , जिनमें से बीजेपी को 46 सीट पर जीत हासिल हुई है, जबकि 5 पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है. शायद यह मोदी की लोकप्रियता ही है कि गुजरात में 156 सीटों के साथ प्रचंड जीत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अहमदाबाद में रोड शो किया तो भारी संख्या में देखने के लिये लोग पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के दौरान अपनी ब्लैक कार के अंदर सफेद कुर्ता पहने बैठे नजर आए. उनका रोड शो कड़ी सुरक्षा के बीच रहा. वैसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान हमेशा लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. इतिहास गवाह है कि पीएम मोदी को देखने के लिए हमेशा लोगों में काफी उत्साह और जोश देखा जाता है. वैसे जिस तरह से मोदी की लोकप्रियता दिन-व-दिन बढ़ती जा रही है. उसको देखते हुए राजनीति जानकारों का कहना है कि यह लोकसभा चुनाव 2024 में भी विरोधियों को भारी पड़ सकता है. जानकारों के अनुसार अगर विपक्ष ने समय रहते एकजुटता नहीं दिखाई तो फिर मोदी को एक बार फिर वापस सत्ता में आने से कोई नहीं रोक पाएगा.