RABG LIVE NEWS DESK: सासाराम की मेयर ने प्रेस वार्ता के दौरान नगर आयुक्त पर लगाया विकास में बाधक बनने का आरोप \ रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह \ खबर रोहतास जिले के सासाराम से हैं, जहां सासाराम की मेेयर काजल कुमारी ने नगर आयुक्त अतेंद्र पाल पर कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। मेयर ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वह अधिकारियों का सम्मान करती हैं,
परंतु नगर आयुक्त का सहयोगात्मक रवैया नहीं रहा तो वह मामले को लेकर कोर्ट तक जाएंगी। उन्होंने कहा कि शहर में समस्याओं को लेकर बोर्ड एवं सशक्त स्थाई समिति के द्वारा कई निर्णय लिए गए हैं, लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। सशक्त स्थायी समिति के द्वारा पानी की समस्या, जलजमाव की समस्या, गलियों में लाइट की समस्या पर निर्णय लिया गया है, लेकिन आयुक्त कार्य नहीं करा रहे हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि आवासीय परिसर के पास नगर आयुक्त के द्वारा कूड़ा डंप कराया जा रहा है जिसके कारण बस पड़ाव एवं उसके आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने सफाई एजेंसी पर सवाल खड़े करते हुए कहां है कि आखिर किसके इशारे पर शहर को और गंदा किया जा रहा है। मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त को आए हुए लगभग 3 महीने हो गए हैं, लेकिन धरातल पर कोई भी कार्य होता नही दिख रहा है। आपको बता दें कि पिछले 2 माह से नगर निगम के आयुक्त एवं मेयर के बीच विवाद चल रहा है जिसको लेकर नाराज मेयर ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है।