RUSSIA UKRANE WAR: रूस-यूक्रेन दोनों देशो के बीच आज फिर होगी वार्ता, बेलारूस पहुंचे रुसी प्रतिनिधिमंडल

MUST READ

RABG LIVE DESK: यूक्रेन ने कहा बातचीत से ही युद्धविराम या मसलो का हल हो सकता है जबकि रूस ने यूक्रेन के कीव शहर में हमले तेज कर दिया है जबकि बातचीत के लिए रूस के प्रतिनिधि भी बेलारूस पहुंचे है लेकिन बातचीत कहा होगी अभी ये तय नहीं हुआ है|

कीव : रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में हमले तेज कर दिए हैं। दोनों देशों के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है और दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। रूसी सेना की तरफ से खारकीव के कई रिहायशी इलाकों पर भी हमला किया गया है। इस बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को वार्ता करेंगे। एक रूसी प्रतिनिधिमंडल बेलारूसी शहर ब्रेस्ट में यूक्रेनी वार्ताकारों के साथ बातचीत के लिए पहुंच गया है| आज होने वाली बातचीत में युद्ध विराम को लेकर चर्चा हो सकती है। यह दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता है। पिछले हफ्ते हुई वार्ता में दोनों पक्ष कुछ युद्ध क्षेत्रों से नागरिकों को बाहर निकालने के लिए मानवीय गलियारे खोलने पर सहमत हुए थे। हालांकि अभी तक इस पर काम शुरू नहीं किया गया है, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर स्थानीय संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। वहीं, सीरियाई सरकार को गृहयुद्ध में लड़ने में मदद करने के लिए रूस 2015 से सीरिया में काम कर रहा है। रिपोर्ट में चार अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि अब मॉस्को उम्मीद कर रहा है कि शहरी लड़ाई में सीरियाई लोगों की विशेषज्ञता कीव को हासिल करने में मदद कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कदम यूक्रेन में लड़ाई के और बढ़ने की ओर इशारा करता है।

12 दिनों से रुसी हमलो का सामना कर रहा है : यूक्रेन
यूक्रेन पिछले 12 दिनों से रूसी हमलों का सामना कर रहा है, जिसने विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है, जिन्हें लगता है कि रूस ने अभी तक यूक्रेन के खिलाफ अपनी सैन्य शक्ति को पूरी तरह से तैनात नहीं किया है। बताया जा रहा है कि रूसी काफिला रसद समस्याओं, नीचा मनोबल और यूक्रेनी सेना के प्रतिरोध से प्रभावित हुआ, हालांकि रूसी सेना ने अपना आक्रमण जारी रखा है। अमेरिकी खुफिया विभाग ने पहले बताया था कि रूस 1,000 और भाड़े के सैनिकों को तैनात करेगा और शहरों पर बमबारी करेगा।


वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की है। यह बातचीत तकरीबन 50 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने यूक्रेन के ताजा हालात पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूसी टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। इस दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से जेलेंस्की से बात करने का भी आग्रह किया। रूस ने हालही में यूक्रेन के चार शहरों में संघर्ष विराम का एलान किया है, जिसकी पीएम मोदी ने सराहना की है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts