RABG LIVE DESK: खबर रोहतास जिले से है, जहा रोहतास पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। रोहतास के अकबरपुर बाजार में लगी एसबीआई के एटीएम मशीन से 24 लाख 59 हजार रुपये के लूट के मामले में एक अंतरराज्यीय गिरोह के एक सरगना मास्टरमाइंड लतीफ उर्फ लड्डू को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान हरियाणा राज्य के पलवल जिले उतावड़ गावं के सूबे ख़ाँ का पुत्र शातिर मास्टरमाइंड लतीफ उर्फ लड्डू खान के रूप में की गई है ।
ज्ञातव्य हो कि बीते 21अप्रैल को रोहतास के अकबपुर बाजार में स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर करीब साढ़े चौबीस लाख रुपये की लूट कर ली गयी थी, जिसकी वारदात उक्त एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। लेकिन पुलिस को उक्त आरोपी तक पहुँचने में करीब एक महीने का समय लग गया ।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना स्थल पर हुए वारदात के बाद डेहरी अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम के गठन के बाद रेकी कर तकनीकी माध्यम से पता चला कि शातिर अपराधी हरियाणा के पलवल में छिपा हुआ है जिसे पकड़ने के लिए विशेष टीम को हरियाणा भेजकर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जगेसर सिंह से सम्पर्क कर बेहतर तालमेल के द्वारा शातिर आरोपी को धर दबोचा गया ।
पुलिस की सख्ती से पकड़े गए आरोपी ने खोले कई राज !
रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस की सख्ती के आगे आरोपी ने कई सनसनी खेज खुलासे भी किये है। जिसमे हरियाणा के पलवल व नूह जिले में एटीएम कटवाने वाले संचालक भी बैठे हैं जिनका पेशा भारत के विभिन्न राज्यों मे रेकी कर एटीएम कटवाना है ।
रोहतास एटीएम के बारे में बताया कि हमारे हिस्से में 2 लाख चालीस हजार रुपये मिली है ऐसे में अन्य जो साथी हैं वे बिहार के कई जिलों में दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। वहीं हरियाणा के नूह में चोरी के वारदात में कांड में शामिल आरोपी वाशिम फरीदाबाद के जेल में बंद हैं ।
पकड़े गए आरोपी के ऊपर मध्यप्रदेश की पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम !!
पकड़े गए आरोपी लतीफ ने बताया कि उनका तार मध्यप्रदेश के नीमच जिले से भी जुड़ा हुआ है। जिसमे उक्त जिले में भी घटना को अंजाम दिया गया है ।
इसके खिलाफ बिहार के कई थानों में कांड दर्ज किए गए हैं !!
पकड़े गए आरोपी लतीफ ने बिहार के कई जिलों में एटीएम चोरी की घटना के दर्जनों कांडों का भी खुलासा किया है ।