RABG LIVE NEWS DESK: रिपोर्ट:- धर्मेंद्र कुमार सिंह\ बिक्रमगंज/रोहतास। खबर रोहतास जिले से है, जहाँ रोहतास पुलिस को लूट व हत्या की गुत्थी 48 घण्टे में सुलझाने में बड़ी कामयाबी मिली है। रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के अमैठी लख के समीप 23 सितंबर को अपराधियों के द्वारा भारत फाइनेंस के कर्मी ऋषि राज पिता योगेंद्र कुमार से सप्ताहिक पैसा कलेक्शन कर नोखा जाने के क्रम में 80 हजार रूपए लूट के दौरान हत्या कर दिया गया था। मृतक भोजपुर जिले के चांदी थाना के भदवर गांव का निवासी था। मृतक के भाई के लिखित आवेदन के आधार पर संझौली थाना में कांड संख्या 169/ 22 धारा 302/394 एवं आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। इस मामले को रोहतास एसपी श्री आशीष भारती के द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया, तथा इस लूट व हत्या कांड में शामिल अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संझौली, बिक्रमगंज, नटवार, दिनारा और अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम को रोहतास एसपी श्री आशीष भारती के द्वारा गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
विशेष टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी प्रारंभ किया गया। विशेष टीम के द्वारा इस कांड का अनुसंधान परंपरागत एवं तकनीकी आधार पर किया जा रहा था। इसी क्रम में विशेष टीम को जानकारी मिली की उक्त कांड में शामिल अभियुक्त नटवार थाना क्षेत्र के पूर्वी भेलारी गांव में छुपे हुए हैं, सूचना मिलने के उपरांत विशेष टीम के द्वारा उक्त गांव का घेराबंदी करते हुए छापेमारी किया गया जहां से छापेमारी के दौरान उक्त कांड का आरोपी नटवार थाना क्षेत्र के पूर्वी भेलारी निवासी अवकाश कुमार सिंह उर्फ शमशेर पिता दिनेश राज, सराव टोला निवासी मंटू कुमार उर्फ रवि रंजन कुमार पिता श्री लालबाबू सिंह, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रेडिया निवासी ऋषभ श्रीवास्तव पिता राजेश कुमार श्रीवास्तव को इस कांड में प्रयुक्त किए गए आपची बाइक और लूट के 8200 नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार लोगों से पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने के बाद बताए गए स्थानों पर छापेमारी के दौरान नटवार थाना क्षेत्र के भेलारी निवासी विशाल कुमार पिता अरविंद राय के घर से दो देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तार लोगो के द्वारा लूट के दौरान की गयी हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। रोहतास पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधियो का इतिहास खंगाला जा रहा है। रोहतास एसपी श्री आशीष भारती के द्वारा विशेष टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की भी बातें बताया गया।