RABG LIVE DESK: रोहतास: जिला कृषि कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण , तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित , तीनों का कटा वेतन , कृषि विभाग पटना को डीएम ने पत्र लिख कराया अवगत।
रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह:/- रोहतास जिले में इन दिनों विभागीय कर्मचारियों की सामत आ गयी है, जहाँ हरेक दिनों मिले शिकायतों के मद्देनजर रोहतास जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सभी विभागों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। जिसको ले अधिकारियों में हड़कम्प मच गई है ।
आपको बता दें कि लोगों व खबरों के माध्यम से जिले के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्यशैली से अवगत हुए डीएम ने औचक निरीक्षण करने का फैसला किया। जहां पिछले दिनों करगहर प्रखण्ड के वीडियो व अंचलाधिकारी को कार्य के प्रति लापरवाही को लेकर वेतन पर रोक लगा दिया। वहीं रोजाना निरीक्षण के दौरान सरकारी मछली फंसती नजर आ रही है।
वहीं लिहाजा इसी कड़ी में आज गुरुवार को रोहतास जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार जिला के कृषि विभाग में टीम के साथ औचक निरीक्षण करने पहुँच गए जहाँ अभय कुमार लिपिक, परिचारी राजू कुमार गुप्ता समेत ,लिपिक अबजुर कलाम अनुपस्थित पाए गए जहाँ । जिसे लेकर रोहतास जिलाधिकारी ने तीनों कर्मचारियों का वेतन हीं नहीं काटा बल्कि सचिव कृषि विभाग पटना को पत्र लिखकर उक्त असहय से जानकारी भी अवगत कराई।विजुअल:- निरीक्षण करते डीएम ( धर्मेन्द्र कुमार) व अन्य